चंद्रग्रहण के कारण चारों धामों के कपाट आज बंद रहेंगे
हरकी पैड़ी पर सायंकालीन आरती आज दोपहर 12 बजे होगी
देहरादून : सोमवार को चंद्रग्रहण के कारण चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 12 बजे बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर तक ही जा सकेंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग के अनुसार परंपराओं का निर्वहन करते हुए सोमवार 11.30 बजे मंदिर की साफ-सफाई कर विशेष पूजा-अर्चना कर बाबा का श्रृंगार किया जाएगा।
इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। शाम 5 बजे कुछ देर के लिए कपाट खुलेंगे, लेकिन परिसर से आगे कोई नहीं जाएगा। बाहर से ही शाम की आरती के बाद पुन: कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
रात्रि 2 बजे मंदिर की साफ-सफाई कर यज्ञ-हवन के उपरांत भगवान आशुतोष का श्रृंगार कर उन्हें दाल भोग लगाया जाएगा। इसके बाद अन्य दिनों की भांति श्रद्धालु अपने अराध्य के दर्शन कर सकेंगे।
वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट भी सोमवार दोपहर बाद बंद कर दिए जाएंगे। आठ अगस्त को सुबह चार बजे से ही बदरीनाथ की नित्य पूजाएं शुरू होंगी और तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि सात अगस्त को चंद्र ग्रहण के कारण दोपहर डेढ़ बजे बदरीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। रात आठ बजे होने वाली बदरीनाथ की शयन आरती भी दोपहर में डेढ़ बजे से पहले ही संपन्न कर दी जाएगी। आठ अगस्त को तड़के भगवान बदरीनाथ की अभिषेक पूजाएं शुरू हो जाएंगी।
वहीँ चंद्रग्रहण के चलते यमुनोत्री-गंगोत्री घाम के कपाट भी बंद रहेंगे। यमुनोत्री मंदिर एक घंटे के लिए बंद रहेगा, जबकि गंगोत्री मंदिर दोपहर बाद पूरे दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता बागेश्वर प्रसाद उनियाल ने बताया कि मंदिर के कपाट शाम 4 से 5 बजे तक बंद रहेंगे। गंगोत्री के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया कि गंगा की आरती के बाद 1:44 बजे मंदिर बंद कर दिया जाएगा, जो मंगलवार सुबह ही खुलेगा।
वहीं, हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा के महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को चंद्रग्रहण के कारण हरकी पैड़ी की प्रसिद्ध सायंकालीन आरती दोपहर 12 बजे होगी। एक बजे तक धर्मनगरी के सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे।
ये कपाट मंगलवार को प्रात:काल मंदिरों की साफ सफाई के बाद ही खुलेंगे। चंद्रग्रहण रात 10:44 बजे लगेगा और मध्यरात्रि 12:43 बजे तक चलता रहेगा। ग्रहण का मध्य रात्रि 11:33 बजे माना गया है।