HEALTH NEWS

अग्नि दुर्घटना में अपाहिज हुए बच्चों के लिए लगाया बर्न कैंप

  • बर्न पीड़ित बच्चों ने कैम्प का लाभ उठाया

  • हेल्पिंग हेंडस सेंटर ने लगाया बर्न पीड़ितों  के लिए फ्री कैम्प 

देहरादून । हेल्पिंग हेंडस सेटर आई टी पार्क सहत्रधारा रोड देहरादून में यू.एस.ए. कैलिफिनिया से आये प्लास्टिक सर्जन एवं डॉ योगी प्लास्टिक सर्जन द्वारा आयोजित बर्न चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमें बर्न एवं इलेक्ट्रिक शॉट  एक्सीडेन्टल केस टाईप के पीड़ित बच्चों को कैम्प में फ्री चेकअप किया गया।

डॉ. योगी व डॉ. कुश ऐरन ने बताया कि इस कैम्प में विशेष तौर पर यू.एस.ए . केलेफोर्निया ( यूनिर्वसिटी केलेफोर्निया) से आए प्लास्टिक सर्जन की टीम में डॉ. विलसेंट आर. हेन्टज़, डॉ टिफनी ब्रेनर्ड, सूज़न कलर्क आदि द्वारर आई.टी. पार्क सहत्रधारा हैल्पिंग हेडस सेंटर में आई टीपार्क क्षेत्र व दोहरनखास,तथा दूर दराज क्षेत्रों से आए बर्न पिडित बच्चों ने अपना चैकप कराया ।

इस बर्न कैम्प में बर्न पीडितों को जरूरी किटस व दवाईयां प्रदान कि गई। इस कैम्प में सैकड़ों बर्न,एक्सीडेन्टल,पिडित रोगियों ने लाभ उठायां। डा0 योगी ने बातया कि गरीब व असहाय बर्न पिडित लोगों का निषुल्क इलाज किया जायेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »