सैकड़ों बसपाईयों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
रामनगर । विधानसभा क्षेत्र रामनगर में बड़ी संख्या में बसपाईयों ने कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत को अपना समर्थन देकर कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस का दामन थामने वाले लोगों का कहना था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती देख उन्हें अपना विकास कांग्रेस में दिखाई देता है। विभिन्न स्थानों में हुई सभाओं में कांग्रेसियों ने हरीश रावत सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घर घर, गांव गांव पहुंच कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं मतदाताओं का रुझान भी कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रावत ने बेलगट्टी, वन गुजर बस्ती, किशनपुर, कानिया में धुआंधार जनसम्पर्क और सभाएं कीं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने जब राज्य की सत्ता सम्भाली तो सारा राज्य आपदा से कराह रहा था। ऐसी विषम परिस्तिथियों में जब केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता भी रोक दी तब हरीश रावत सरकार ने अपने दम पर बजट और संसाधन जुटाकर न सिर्फ केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया बल्कि राज्य को विकास के रास्ते पर ला खड़ा किया।
रणजीत रावत ने कहा कि केदारनाथ में बड़ा हेलीपैड बनाकर एमआई 16 हेलीकाॅप्टर से मशीनें और अन्य सामन पहुंचाया गया। तब कहीं जाकर केदारनाथ का कायाकल्प हो सका। आज उत्तराखंड में औसत आय दोगुनी हो चुकी है। भारत सरकार ने रिपोर्ट सौंपी है कि देश में सबसे सस्ती और अधिक बिजली देने वाला राज्य उत्तराखंड है। ईज आॅफ डू इंग बिजनेस के मामले में उत्तराखंड सबसे आगे है। यही कारण है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 22 केन्द्रीय नेता हरीश रावत के मुकाबले मैदान में हैं। बावजूद इसके पूरे प्रदेश में कांग्रेस की एक तरफा लहर चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब रामनगर आए तो अपने 30 मिनट के भाषण में रामनगर को तीन बार रामपुर कह गये। पहले मोदी सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को लाइनों में खड़ा कर दिया।
उन्होंने कहा आज हालत यह है कि अपने ही बैंक खाते से पांचवी बार रूपये निकलने पर 177 रुपये टैक्स देना पड़ रहा है। हरीश रावत की सरकार आते ही चोरपानी से स्टोन क्रेशर आबादी से दूर शिफ्रट किया जाएगा या फिर बंद पफैक्ट्री की तरह चलाया जाएगा। रामनगर को टेक्निकल एजुकेशन हब बनाकर रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी।
वक्ताओं ने कहा कि रणजीत ने दो बार सल्ट से विधायक रहकर वहां विकास की हजारों योजनाएं शुरू कराई हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उन्हें अपना सबसे भरोसेमंद सिपाही मानते हैं। सरकार बनने पर उनका महत्तवपूर्ण विभागों का कैबिनेट मंत्री बनना तय है। रामनगर का विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र में तमाम नई योजनाएं शुरू कराएंगे।
इस मौके पर उमर काजी, हाजी अब्दुल करीम, नजाकत अली, मुजाहिद सिद्दीकी, फरीद अख्तर, नदीम अहमद, अब्बास अली, नदीम कुरेशी, शहीद हुसैन, नवाब अहमद शाद, नईम अख्तर, अबरार हुसैन, तस्लीम, युसूफ, रघुलाल, हफीज, खुर्शीद, नाजिम, मुहम्मद हाशिम, अनीस भाई, मोहन चन्द्र, मुहम्मद अशफाक, मुहम्मद शेहजाद, शमीम अख्तर आदि मौजूद थे।