गंगोरी में टूटे पुल को बीआरओ ने किया तैयार यातायात हुआ शुरू

- बीआरओ ने एक महीने से भी कम वक्त में बनाया पुल
उत्तरकाशी : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते 14 दिसम्बर को ध्वस्त हुए गंगोरी पुल बीआरओ ने एक महीने से भी कम वक्त में फिर से खड़ा कर दिया है । बुधवार (आज ) से पुल पर वाहनों का संचालन भी शुरू हो गया है। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने पुल का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने बीआरओ के काम की सराहना कटे हुए कहा कि क्षेत्र आपदा पीड़ित है। मेजर मोहंती के कुशल नेतृत्व में इतने कम समय में पुल तैयार करना बीआरओ की बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने सरकार की ओर से सीमा सड़क संगठन को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। उत्तरकाशी से चीन सीमा को जोड़ने वाला एक मात्र गंगोरी पुल गत 14 दिसंबर की सुबह दो ओवरलोड ट्रकों के कारण टूट गया था। इसके बाद गंगोत्री हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के साथ ही गंगोरी से आगे भटवाड़ी, हर्षिल, गंगोत्री व असी गंगा क्षेत्र सहित चीन सीमा की सामरिक चौकियों से संपर्क पूरी तरह कट गया था। पुल ध्वस्त होने के बाद जिला प्रशासन व बीआरओ ने असी गंगा नदी पर ह्यूम पाईप के सहारे वैकल्पिक मार्ग तैयार किया और अगले दिन कड़ी मशक्कत के बाद देर रात को यातायात को सुचारू कर दिया। वहीं गत एक जनवरी से उसी स्थान पर पुन: बैली ब्रिज बनाना शुरू किया और सप्ताह भर में इसका कार्य पूर्ण कर दिया।
बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बुधवार को रिबन काटकर एक माह में बनाये गए इस पुल का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि बीआरओ ने अधिक परिश्रम कर कम समय में तेजी के साथ वैली ब्रिज तैयार किया है। उन्होंने बीआरओ की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीआरओ कमांडर सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि 2 करोड़ 50 लाख की लागत से करीब 190 फिट का पुनः निर्मित वैली ब्रिज आज आमजन एवं वाहनों के आवागमन के लिए तैयार हो गया है।
उन्होंने सीमा सड़क संगठन की ओर से विश्वास दिलाया कि जनपद की सामरिक दृष्टि, आर्थिक एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। कहा कि बैली ब्रिज के निर्माण के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का अहम सहयोग रहा । इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मेजर मोहंती, एके राय, विजयपाल मखलोगा, महामंत्री हरीश डंगवाल, नगर महावीर नेगी, नागेन्द्र चौहान, संदीप रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।