UTTARAKHAND

BreakingNews:-पुराने वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता खत्म,नए में होगा जरूरी।

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर विभागीय बैठक की। इस बैठक में व्यवसायिक वाहन चालकों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में व्यवसायिक वाहनों के किराए, ग्रीन कार्ड को लेकर चर्चा की गई।
कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि किराए को लेकर एक समिति बना दी गई है। जिसके सुझाव पर ही एक बीच का रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि यंहा आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इसका बोझ न पड़े और व्यावसायिक वाहन स्वामी भी आहत न हो।
ग्रीन कार्ड को लेकर मंत्री ने कहा कि ग्रीन कार्ड की वैधता अब अक्टूबर-नवम्बर तक के लिए कर दी गई है और जरूरत पड़ी तो इसको एक साल के लिए भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीपीएस को लेकर वाहन स्वामियों की मांग है कि पुरानी गाड़ी पर इसको लागू न किया जाय जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पुरानी गाड़ियों पर इसकी बाध्यता को समाप्त कर इसे नई गाड़ियों को लिए अनिवार्य कर दिया जाय।

Related Articles

Back to top button
Translate »