UTTARAKHAND

BreakingNews:- हल्द्वानी में होगी वन आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 03 एवं 04 अगस्त को

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने सभी अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि वन आरक्षी पद के महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तीन अगस्त को सुबह छह बजे हल्द्वानी के गौलापार स्थित खेल स्टेडियम में पहुंचना है। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों को चार अगस्त को पहुंचना है। गर्भवती महिलाओं को दौड़ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा का अवसर अलग से दिया जाएगा। इसके लिए वह अपना आवेदन पत्र व प्रमाण पत्र आयोग को ई-मेल करें। पुरुष अभ्यर्थियों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की दूरी तरह करनी होगी।

जबकि महिला अभ्यर्थियों को इतने ही समय में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। बडोनी ने बताया कि देहरादून में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 816 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिनमें 778 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी की। जबकि 413 महिला अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुईं, सभी ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी की।

Related Articles

Back to top button
Translate »