EXCLUSIVE

BreakingNews:अब 9 बजे तक खुलेंगे बाजार, राज्य सरकार ने दी राहत

 

 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने बड़ी राहत भी दी है।

अब मार्केट खुले रखने के समय को 7:00 बजे से बढ़ाकर 9:00 बजे तक कर दिया है।

इसके साथ ही मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए अब आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट की जरूरत को समाप्त कर दिया है।

ये भी पढ़े:- टिहरी में फटा बादल,कोई जन/पशु हानि की सूचना नहीं है

अगर कोई व्यक्ति हवाई यात्रा के माध्यम से प्रदेश में आता है और वह दोनों डोज लगवा चुका है तो उसे भी नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त से छूट रहेगी। इसके अतिरिक्त अब बाजार सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुले जा सकेंगे।

ये भी पढ़े:- आज जो विरोध कर रहे है 10 साल बाद फैसले को सही बताएंगे-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिनेमा हॉल और वाटर पार्क को भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा।

सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे, ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग के जरिए संचालित होंगी, कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »