Breaking :उत्तराखंड का जवान राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद
गैरसैंण: रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का रहने वाला था शहीद रुचिन सिंह रावत।
बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए अपने पीछे।
राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थे तैनात।
9 पैरा में कमांडो थे शहीद रुचिन रावत।
एक जांबाज सैनिक रुचिन रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत ग्राम कूनीगाड मल्ली (गैरसैंण-चौखुटिया)आज राजोरी सेक्टर जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गये । इनके साथ भारतीय सेना के चार अन्य जवान भी मां भारती के लिए शहीद हो गए। यह दुखद समाचार मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रूचिन सहित मां भारती के सभी सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।