UTTARAKHAND

ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां भूस्खलन से गिरी भरभराकर गिरा पहाड़! देखें Video

पिथौरागढ़/धारचूला : उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि धारचूला-आदि कैलाश मार्ग पर पहाड़ दरक गया। जिसके बाद इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई है और भारत का चीन सीमा से संपर्क कट गया है।

यहां देखें वीडियो :-

 

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जनपद स्थित भारत और चीन सीमा बॉर्डर पर सोमवार को भूस्खलन होने से विशालकाय चट्टान गिर गई। धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार में अचानक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरते देख वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया। बताते हैं कि पिछले चार दिनों से गरबाधार में सड़क पर भूस्खलन होने के कारण बंद थीसीमा सड़क संगठन के द्वारा इसको खोलने की कोशिश की जा रही थी। सोमवार को सड़क खोल दी गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यहां पर भयंकर भूस्खलन हो गया।

सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक पहाड़ी दरक गई।

भूस्खलन में पहाड़ के साथ-साथ सड़क गिर गई है हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया। बताते चलें कि सड़क बंद होने के कारण आदि कैलाश यात्रा पर गया यात्री दल फंस गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »