DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

ब्रेकिंग-त्यूनी/देहरादून:लकड़ी के मकान में लगी आग! पुलिस-प्रशासन मौके पर

ब्रेकिंग-त्यूनी/देहरादून:लकड़ी के मकान में लगी आग! पुलिस-प्रशासन मौके पर

त्यूनी बाजार में रायगी रोड पर एक लकड़ी के मकान में भारी धुवां निकलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस को अवगत कराते हुए पुलिस व फायर सर्विस को अवगत कराते हुए पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

केदारनाथ हेली सेवा के लिए दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू! ऐसा करने वालों पर एफ.आई. आर कर होगी कार्यवाही

आग रायगी रोड पर एक गली में सुरवीर सिंह पुत्र अमर सिंह के मकान में किराए पर निवासरत बलराज ठाकुर जय सिंह ठाकुर के कमरे में शार्ट सर्किट के कारण लगी। मौके पर फायर कर्मियों द्वारा आग फैलने से पहले ही बुझा दिया गया। आग में घर का कुछ सामान जलकर कर खाक हो गया परंतु कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button
Translate »