DEHRADUNUttarakhand

Breaking : भर्ती घोटाले के वांछित अभियुक्त के घर की पुलिस टीम ने की कुर्की

भर्ती घोटाले के वांछित अभियुक्त के घर की पुलिस टीम ने की कुर्की , हरिद्वार पुलिस ने नोटिस किया चस्पा

हरिद्वार पुलिस की ठोस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल

वांछित अभियुक्तों पर शिकंजा कसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंची हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए आत्मसमर्पण न करने पर दी थी कुर्की का चेतावनी

हरिद्वार पुलिस के डर से एक अभियुक्त पूर्व में कर चुका था सरेंडर

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई बचेगा नहीं, टीमें सही दिशा में काम कर रही हैं – एसएसपी अजय सिंह

आज विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों में फरार अभियुक्तों द्वारा लगातार माननीय न्यायालय से जारी वारंटों की अवहेलना करने पर हरिद्वार कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्तों के घर पर कुर्की की कार्यवाही की गई।

प्रतियोगी परीक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ शुरुआत से ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा बेहद सख्त रुख अपनाया गया था। जिसमें 3 दर्जन से अधिक अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं इनकी गलत तरीके से कमाई गई लगभग 1 करोड़ की अवैध संपत्तियों को भी सील किया गया था।

बीते महीने कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्तों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी देते हुए अभियुक्तों के घर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी की गई थी एवं माननीय न्यालालय के आदेश के क्रम में अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा किए गए थे। जिससे डरकर एक अभियुक्त भूषण पुत्र बृजपाल ने सरेंडर कर दिया था लेकिन अनिल कुमार अभी भी पुलिस से लगातार बच रहा था।

उत्तर प्रदेश जाकर हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां बाकी अभियुक्तों में भी डर का माहौल है तो वहीं कुर्की की ठोस कार्रवाई करने उपरांत हरिद्वार पुलिस द्वारा समाज को खोखला करने वाले ऐसे अभियुक्तों को स्पष्ट संदेश दिया गया है।

अभियुक्त जिसके घर की कुर्की की गई!

(1) अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button
Translate »