DEHRADUNUTTARAKHAND

ब्रेकिंग : राज्य के सभी स्कूलों में अब 4 दिन का अवकाश

14 व 15को सरकारी अवकास, 16 को रविवार ओर 17 को हरेला का अवकाश। 4 दिन छुट्टी।

राज्य के सभी स्कूलों में अब 4 दिन की छुट्टी। 14 व 15 को सरकारी अवकास, 16 को रविवार ओर 17 को हरेला का अवकाश। 4 दिन छुट्टी।

राज्य में अतिवृष्टि के दृष्टिगत दिनांक 14 15 जुलाई 2023 को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों शैक्षणिक एवं गैस शैक्षणिक स्टाफ हेतु अवकाश घोषित किया गया है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है.

राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं यथा भूस्खलन त्वरित बाढ़ बोल्डर गिरना जलभराव सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को देखते हुए उक्त प्रकार की संभावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 और 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालय निजी एवं सरकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापक उक्त कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button
Translate »