ब्रेकिंग: दिल्ली एनसीआर में भूकंप,5.6 तीव्रता
ब्रेकिंग: दिल्ली एनसीआर में भूकंप,5.6 तीव्रता
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6
पडोसी देश नेपाल में था भूकंप का केंद्र
जमीन से 10 किमी नीचे आया भूकंप
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1721482678032286117/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721482678032286117%7Ctwgr%5Eddabf2666cdc53f817352a16de1674c0ffa11d09%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35800977461411157760.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है.
तीन दिनों में दूसरी बार है जब भूकंप के झटके लगे हैं. शुक्रवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र नेपाल था और इसके झटके दिल्ली तक महसूस हुए थे.
शुक्रवार को आए इस भूकंप में 157 लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए. नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप आया था. उसके बाद आए झटकों के कारण लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और 22 हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे.
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1721482678032286117/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721482678032286117%7Ctwgr%5Eddabf2666cdc53f817352a16de1674c0ffa11d09%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35800977461411157760.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html
भूकंप आने पर क्या करें?
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भूकंप को लेकर अलर्ट जारी करता रहा है. इसके मुताबिक, झटके लगने पर घबराएं नहीं, शांत रहें और टेबल के नीचे जाएं. एक हाथ से सिर को ढकें और झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें.
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1721482678032286117/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721482678032286117%7Ctwgr%5Eddabf2666cdc53f817352a16de1674c0ffa11d09%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35800977461411157760.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html