UTTARAKHAND
शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह की पत्नी को राज्य सरकार देगी नौकरी : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र


देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सैनिक काॅलोनी, अम्बीवाला, देहरादून में 11वीं गढ़वाल रायफल्स के शहीद हवलादार श्री राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवारजनों को सांतवना दी।
इस अवसर पर विधायक श्री हरवंश कपूर, श्री गणेश जोशी, श्री सहदेव सिंह पुण्डीर एवं सैन्य अधिकारियों ने हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगा घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। पिता रतन सिंह ने शहीद को मुखाग्रि दी।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.