भाजपा दिवंगत विधायक मगनलाल की पत्नी मुन्नी देवी पर खेलेगी दांव !

- थराली उप चुनाव को लेकर भाजपा -कांग्रेस की तैयारियां
देहरादून : थराली विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस जहाँ पूर्व विधायक डॉ. जीत राम पर दांव लगाने की तैयारी में है तो वहीँ भाजपा स्वर्गीय विधायक मगन लाल शाह की जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी मुन्नी देवी के नाम पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। दोनों ही दल आगामी एक सप्ताह के भीतर पार्टी अपने -अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे।
हालाँकि निर्वाचन आयोग उप चुनाव के लिए मतदान की तिथि की घोषणा कर चुका है और नामांकन के लिए पार्टियों और दावेदारों के पास सिर्फ अब दस दिन का समय है। समय सीमा नजदीक आते देख दोनों ही दलों भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने दावेदारों के चयन को लेकर होम वर्क तेज कर दिया है।
गौरतलब हो कि भाजपा विधायक रहे मगन लाल शाह के असामयिक निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। पार्टी में हालांकि दिवंगत विधायक मगन लाल की पत्नी मुन्नी देवी व बेटे के अलावा दो अन्य दावेदारों बलवीर सिंह गौनियाल व नरेंद्र भारती के नाम की चर्चाओं में लेकिन पार्टी मुन्नी देवी को टिकट देने को लेकर गंभीर नजर आ रही है ।
वहीँ पार्टी सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं की उनसे इस संबंध में दो दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। यह उप चुनाव किसी न किसी तरह सरकार के अब तक के परफोरमेंस की नजर से भी देखा जाएगा। ऐसे में पार्टी ने चुनाव की कमान राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत व बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट को सौंप दी गयी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट भी एक हफ्ते से थराली विस क्षेत्र में पार्टी और प्रत्याशी की नब्ज टटोलने के लिए दौरा कर रहे हैं।
हालाँकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानना है कि मुन्नी देवी को टिकट मिलने से जहाँ उनको विजय प्राप्त करने में दिवंगत पति के नाम पर जनता की सहानुभूति मिलेगी और वहीँ पार्टी इस सीट बरकरार रखने में सरकार के सत्ताशीन होने का लाभ भी मिलेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सात-आठ मई तक पार्टी मुन्नी देवी के नाम घोषणा कर सकती है।