UTTARAKHAND

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने हरीश रावत को लिया आड़े हाथ, पढ़ें पूरी खबर

BJP state spokesperson Bipin Kainthola took a dig at Harish Rawat, read full news

हरीश रावत की सोशल मीडिया पर लिखी टिप्पणी पर हमला

देहरादून से शगुफ्ता परवीन की रिपोर्ट: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस नेता हरीश रावत की सोशल मीडिया पर लिखी टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि रावत आज केवल खबरों में बने रहने के लिए बेतुकी बातें व तथ्यों से परे की बात करने लगे है , कैंथोला ने रावत की गैरसेंण विधानसभा सत्र को लेकर की गई टिप्पणी पर हरीश रावत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हरीश रावत की यह पोस्ट आधारहीन पोस्ट है, इस पोस्ट का एकमात्र उद्देश्य केवल राजनीति में सुर्खियां बटोरना मात्र है।

बड़ी खबर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बनाएगी 2 लाख कमल मित्र

उन्होंने ने कहा कि आज रावत समेत काग्रेस के अधिकांश नेता हल्की बयानबाजी व तथ्यों से परे की बातें करके केवल अपने आप आपको राजनीति में जिंदा रखने के काम पर लगे है , कैंथोला ने कहा कि जबकि ऐसे बिना तथ्यों की बयानबाजी व बिना तथ्यो की बातों के कारण से प्रदेश की छवि धूमिल होती है, परन्तु कांग्रेस के नेता इस प्रकार की बयानबाजी से फिर भी बाज नही आते,और अपने बेतुके बयानों से राज्य की साख खराब करने से भी नहीं चुकते है।

कैंथोला ने कहा कि रावत को अपनी सरकार के समय पर किये गए कुकृतों व जनविरोधी नीतियों जिसके कारण उत्तराखंड प्रदेश विकास की राह में काफी पीछे रह गया था, और यह भी रावत को उत्तराखंड की जनता बताना चाहिये कि कॉंग्रेस सरकार के कार्यकाल में व रावत की सरकार के कार्यकाल में भराड़ीसैन में कितनी बार और कितने दिन तक विधानसभा सत्र आयोजित हुए कैंथोला ने कहा कि खुद तो कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में दो बार भरडीसैंण में सत्र आयोजित किये जो कि हरीश रावत व काग्रेसी नेता शायद भूल जाते है , और तो और अपने समय पर किये गए जनविरोधी कार्यों को भूल जाते है ,
कैंथोला ने कहा कि तब शायद अपने आपको तथाकथित गाड़ गदेरों का लाल कहने वालों को कौन सी ठंड लगी होगी , या वह विकास के लिए कितने गंभीर थे , ये रावत ओर काग्रेस पार्टी को उत्तराखंड की जनता ने 2017- 22 दोनों विधानसभा चुनाव में बता दिया है , और काग्रेस व रावत का बोरिया विस्तर भी बुरी तरह हराकर बांध दिया है, जिसकी टिस को आजतक काग्रेस व रावत भूल नही पा रहे है, और बेतुकी बयानबाजी कर उत्तराखंड प्रदेश की छवि खराब करने का काम कर रहे है, लेकिन इसका भी जबाब 2024 में जनता रावत व काग्रेस को दोनों को पांचों लोकसभा सीटों से फिर से हराकर बोरिया विस्तर समेटने का काम करेगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »