DEHRADUN

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जरूरतमंदों के लिए मोदी फूड्स के पैकेट के 10 वाहनों को किया मसूरी रवाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए

मोदी फूड्स के पैकेट से लदे 10 वाहनों मसूरी विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों को किया रवाना 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तरांचल आईटी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत से मुलाकात

लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन ट्रेडिंग कम्पनियों को व्यापार की अनुमति नहीं दे सरकार 

एसोसियशन के पूर्व महामंत्री श्री हरीश नारंग ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष श्री भगत से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने 20 अप्रैल से लॉक डाउन में ढील के दौरान बहुराष्ट्रीय ई – कॉमर्स कम्पनियों अमेज़न, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अलीबाबा आदि को व्यापार की अनुमति देने की घोषणा की है।

यदि इन कंपनियों को अनुमति प्रदान की जाती है तो स्थानीय व्यापारियों के हित प्रभावित होंगे। लॉक डाउन के कारण पहले ही व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंच चुका है।

स्थानीय व्यापारियों ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के साथ – साथ शासन व सरकार का हर संभव सहयोग किया है।

इसके विपरित विदेशी ई- कॉमर्स कम्पनियों ने इस आपदा की घड़ी में सरकार को किसी प्रकार की सहायता करना उचित नहीं समझा। यही नहीं, ऑनलाइन कंपनियों के डिलीवरी बॉय के माध्यम से कोरोना वायरस के फैलने की आशंका भी बनी रहेगी। इस दौरान एसोसियेशन से जुड़े शेखर वर्मा भी मौजूद थे।

देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास से मोदी फूड्स से लाडे 10 वाहनों को मसूरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों की ओर हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इन वाहनों के माध्यम से 2300 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाऐगा। राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि सामग्री शामिल है।

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने मीडिया से कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किये गये लॉकडाउन के बीच जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए मोर्चे पर तैनात है। साथ ही, सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता की जा रही है। उन्होनें विधायक जोशी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा मोदी किचन के माध्यम से लाखों लोगों को भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होनें कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य पथ पर डटे स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता व अन्य कार्मिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हॅू और भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा जनता के लिए, जनता के बीच रहकर कार्य करता है। उन्होनें बताया कि 24 मार्च से उनके द्वारा 6 मोदी किचन संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रत्येक दिवस 7000 लोग खाना खा रहे हैं। बताया कि एक हजार पैकेट मसूरी, एक हजार पैकेट सहस्त्रधारा एवं 300 पैकेट राजपुर के लिए रवाना किये हैं ताकि हर जरुरतमंद परिवार को राशन उपलब्ध हो सके। बताया कि मोदी किचन एवं सीधा राशन वितरण से लोगों की सेवा करने का यह कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार एक सैनिक देश के लिए सीमा पर रक्षा करता है ठीक उसी प्रकार, हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, पर्यावरण मित्र, पैरामेडिकल स्टॉफ देश के अन्दर हमारी रक्षा करने का काम कर रहे हैं और हम उनके उत्साहवर्धन के लिए लगातार उनका सम्मान कर रहे हैं। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन,  प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष आदित्य चौहान, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत, विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »