NATIONAL
भाजपा ने दबंग विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किया पार्टी से बर्खास्त
चैंपियन हुए हालिया वायरल वीडियो की हरकत से बर्दाश्त : श्याम जाजू
सामान्य व्यक्ति से भी इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं : त्रिवेन्द्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बताया कि राज्य नेतृत्व की निष्कासन की सिफारिश पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधि का क्या और किस तरह का व्यवहार होना चाहिए, पार्टी में इसके मापदंड तय हैं। इसके आधार पर पार्टी सभी लोक प्रतिनिधियों के आचार-विचार का संज्ञान ले निर्णय करती है। उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था मगर उन्होंने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया।