POLITICS
…तो भीतरघात ने डुबोयी भाजपा की लुटिया
चुनाव विश्लेषण
रुड़की में भाजपा की करारी हार
बागी ने दिखाए भाजपा को तारे
संगठन और प्रदीप बत्रा की साख पर उठे सवाल
नगर विकास मंत्री कौशिक भी सवालों के घेरे में
हरिद्वार जिले से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक रुड़की में भी फेल हो गए। 2018 के हरिद्वार मेयर चुनाव में भी कौशिक पार्टी प्रत्याशी को नही जिता पाए थे। कौशिक हरिद्वार से भाजपा विधायक भी हैं। इधर, शहरी विकास मंत्री होने के नाते कौशिक के कंधों पर निकायों के विकास की भी जिम्मेदारी है। केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिये स्थानीय निकायों को भरपूर मदद भी कर रही है। इसका सकारात्मक असर मतदाताओं पर भी पड़ना चाहिए था। लेकिन मंत्री और सरकार इसका चुनावी लाभ नहीं ले पायी। लिहाजा मुख्यमन्त्री, निशंक, प्रदीप बत्रा के साथ शहरी विकास मंत्री भी रुड़की के परिणाम को लेकर सवालों के कठघरे में खड़े हैं।