बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने प्रचार के अंतिम दिन चमोली में की ताबड़तोड़ जनसभायें
चमोली : पौड़ी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने प्रचार के अंतिम दिन चमोली में ताबड़तोड़ जनसभायें की। अनिल बलूनी ने गोपेश्वर ,नंदानगर व पोखरी में जनसभा की। अनिल बलूनी ने गोपेश्वर में जनसभा के दौरान जनता से अपील की कि 19 अप्रैल के दिन आप इस अपने अनिल बेटे को दो और उसके बाद के सारे दिन ये बेटा अनिल बलूनी गढ़वाल के विकास के लिए दिन रात एक करेगा ।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर कटाक्ष करते हुए बोला कि गणेश गोदियाल अपना आपा खो बैठे हैं और वो तमाम मंचों पर मुझे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र भट्ट जी को गाली दे रहे हैं । ये इनकी नकारात्मक सोच को दर्शाता है जबकि हम लोग विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं ।और एक विजन के तहत कार्य कर रहे हैं ।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत निश्चित बता रहे हैं ।