UTTARAKHAND

सरकारी विभागों में शुरू हुई बायोमेट्रिक प्रणाली, दफ्तर में समय से आना हुआ अनिवार्य।

उत्तराखंड राज्य के सरकारी विभागों में लंबे समय से एक बड़ी शिकायत मिल रही थी कि अधिकारी और कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं। इन तमाम शिकायतों की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव एस एस संधू को इस बाबत निर्देश दे दिए हैं कि ऐसी व्यवस्था प्रणाली लागू किया जाए जिससे सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने दफ्तरों में हाजिर हो।
दरअसल, पिछले 2 सालों से वैश्विक महामारी क्रमांक संक्रमण की दस्तक के बाद बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को बंद कर दिया गया था लेकिन तमाम शिकायतें मिलने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सभी सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को शुरू कर दिया गया है। ताकि, सभी अधिकारी और कर्मचारी गुड गवर्नेंस के तहत प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
गौरतलब है की पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन प्रदेशभर से लगातार इस तरह की शिकायते मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल रही है कि अधिकारी कर्मचारी समय से ऑफिस नही पहुंच रहे है। जिसके चलते आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिकायतों के निस्तारण में भी देरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »