चमोली : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह हादसा हुआ है। पुरसाड़ी गांव के पास बद्रीनाथ से आ रही इनोवा कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। चमोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
युवक की पहचान घाट क्षेत्र के कुंडी गांव का निवासी हयात सिंह (उम्र 32) के रूप में हुई है। बाइक को टक्कर मारने के बाद इनोवा कार सहित चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।