SPORTS

आइसीसी के पैनल में शामिल होने के बाद दून स्टेडियम में खेले जायेंगे अंतर्राष्ट्रीय मैच

  • आइसीसी की टीम करेगी दून क्रिकेट स्टेडियम का दौरा
  • खेल के साथ-साथ पर्यटन को भी मिलेगा  बढ़ावा : अरविन्द पांडेय 

देहरादून : खेल प्रेमियों के लिए यह खबर जरूर उत्साहित करने वाली हो सकती है। करोड़ों की लागत से निर्मित रायपुर में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) के पैनल में शामिल होने की ओर अग्रसर है। इसके बाद यहाँ अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल खेले जा सकेंगे।  इससे सूबे के खिलाड़ियों की प्रतिभा में अवश्य निखार आएगा।

प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार आइसीसी की टीम स्टेडियम के निरीक्षण के लिए शीघ्र ही देहरादून के इस स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचेगी। उन्होंने बताया इस निरीक्षण के बाद आइसीसी की अनुमति मिलते ही दूनवासियों को अपने ही घर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने को मिलेंगे। पांडेय का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मैच दून में होने से खेल के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। स्टेडियम संचालक कंपनी ने आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बकौल अरविन्द पांडेय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उत्तराखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान अपना होम ग्राउंड बनाने की इच्छा पूर्व में ही जता चुका है। इसके बाद बकायदा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शाकिब स्टेडियम का दौरा भी कर चुके हैं और उन्होंने इस संबंध में बीसीसीआइ को पत्र भी लिखा है।

खेल मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पत्र लिखकर तीन टी-20 क्रिकेट मैच की सीरीज के लिए सहयोग मांगा है। तीन मैचों की सीरीज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन जून से प्रस्तावित है।

उन्होंने दावा किया है कि आइसीसी की टीम जल्द ही दून पहुंचकर स्टेडियम का निरीक्षण कर इसे अपने पैनल में शामिल कर लेगी। जबकि, बीसीसीआइ की टीम कई बार स्टेडियम का दौरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आइसीसी ने तीन मैचों की सीरीज के लिए अपनी वेबसाइट पर भी दून स्टेडियम को शामिल किया है। इससे तय है कि तीन जून को खेल प्रेमियों को यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को मिलेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »