CAPITAL

देश के लिए शहीद होना किसी भी सैनिक के लिए सम्मान की बात: त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों को शॉल भेंट कर किया सम्मानित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होना किसी भी सैनिक के लिए सम्मान की बात है। हमारे सैनिक हमारे गौरव हैं।

मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व उनके परिजनों की समस्याओं के निस्तारण को सदैव तत्पर है। शहीद सैनिकों के परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो सरकार हर प्रकार की मदद देने को तैयार है।

गौरतलब हो कि भारत-पाक सीमा पर नियंत्रण रेखा के करीब जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नौसेरा सेक्टर के पास 17 फरवरी 2019 को आइईडी बम डिफ्यूज करते वक्त मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »