DEHRADUNUTTARAKHAND

पत्नी को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने वाले युवक के घर पर फेंका पेट्रोल बम, पुलिस ने साथी समेत किया गिरफ्तार

पत्नी को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने वाले युवक के घर पर फेंका पेट्रोल बम, पुलिस ने साथी समेत किया गिरफ्तार

देहरादून में दो युवकों पर पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगा है। आरोपी गौरव बिष्ट और उसके साथी ने बियर की खाली बोतल में पेट्रोल डालकर ममता के घर पर फेंक दिया। गौरव की पत्नी पहले लापता हो गई थी, और उसे शक था कि ममता के बेटे नितिन ने उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून। राजधानी के डालनवाला में दो युवकों पर एक घर में रंजिशन कथित रूप से पेट्रोल बम फेंकने का आरोप है। हालांकि पुलिस का दावा है कि युवकों ने बियर की खाली बोतल में कपड़ा जलाकर डराने के नियत से यह कृत्य करना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ के बाद एक आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी गुमशुदा हो गई थी। इससे उसका शक पीड़ित महिला के बेटे पर था। आरोपी की पत्नी को इंस्टाग्राम में भी मैसेज करने से भी आरोपी महिला के बेटे से रंजिश रख रहा था।

थाना डालनवाला से मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को थाने में ममता पत्नी स्व0 पवन कुमार निवासी- 138 डीएल रोड, जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि स्कूटी सवार अज्ञात लड़कों के द्वारा देर रात्रि में उनके घर पर बाहर से कथित पेट्रोल बम (पैट्रोल की बोतल) फेंका गया। लिखित प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0- 186/2024 धारा- 326 (G)/125 BNS पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी की जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा स्कूटी स्वामी गौरव बिष्ट को पूछताछ हेतु थाने लाया गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पूर्व में उसके द्वारा अपनी पत्नी की गुमशुदगी कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत करायी गयी थी। हालांकि उसकी पत्नी बाद में सकुशल वापस आने पर पुलिस द्वारा उन्हें उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया था।

पुलिस के अनुसार गौरव को अपनी पत्नी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में ममता देवी के लड़के नितिन पर शक था। आरोप है कि नितिन द्वारा गौरव बिष्ट की पत्नी को फिर मिलने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज किया गया। जिसकी जानकारी गौरव को होने पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद अभियुक्त गौरव द्वारा अपने साथी अभिनय कुमार के साथ अपनी स्कूटी से आकर एक बियर की खाली बोतल जिसमे से पैट्रोल की महक आ रही थी, को जलाकर ममता के घर पर फेंकी गयी । इत्तेफाक से उसी दौरान घर से ममता की पुत्री के वाशरूम से बाहर आने पर उसे घटना की जानकारी हुई।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »