DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Big News: मई माह में इस तिथि को खोले जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

Big News: मई माह में इस तिथि को खोले जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

यात्रा की तैयारियों के संबंध में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव डॉ एसएस. संधु से मुलाकात कर निर्णय से अवगत कराया है।

निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा, शनिवार 20 मई 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी।प्रतिवर्ष श्री हेमकुण्ड साहिब में बर्फ जोकि अधिक मात्रा में होती है उसको हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं।

उत्तराखंड : यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान! पांच लोग घायल

श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा एवं गुरु महाराज के सम्मुख मत्था टेकने के लिये प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु आते हैं।संगतों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य पड़ावों में विश्राम हेतु कमरों व हॉल इत्यादि का भी निर्माण किया गया है।

इसके अलावा श्रृद्धालुओं की अन्य सुख-सुविधाओं जैसे कि लंगर पानी, चिकित्सा सहायता आदि का भी विशेष ध्यान रखते हुए ट्रस्ट द्वारा यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है । गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट, यात्रा प्रबंधन के शेष बचे कार्यों में जुट हुआ है।

बीजेपी संगठन ने की सोशल मीडिया के जिला संयोजकों के नामों की घोषणा

यात्रा पर आने वाले श्रृद्धालुओं से ट्रस्ट द्वारा अपील है कि झूठी अफवाहों में न आएं। ट्रस्ट गुरुद्वारा से संपर्क करके यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें। सभी संगतें प्रसन्नतापूर्वक व धार्मिक भावना के साथ श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आयें व गुरू घर की खुशियां व आर्शीवाद प्राप्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »