UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पुलिस चेक पोस्ट से टकराकर पलटी वॉल्वो बस, 6 घायल

Roorkee Road Accident नारसन बॉर्डर पर आज सुबह निजी वॉल्वो बस सड़क पर पलटने का मामला सामने आया है. हादसे में होमगार्ड सहित 6 यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ है.

रुड़की: दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी के चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई है. हादसा होने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चौकी पर तैनात एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है.

नारसन बॉर्डर के पास पलटी वॉल्वो बस: मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रही एक प्राइवेट वोल्वो बस जैसी ही नारसन बॉर्डर के पास पहुंची, तभी बस नारसन पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टक्करा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और चौकी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चौकी पर तैनात नरेश नामक होमगार्ड भी मलबे के अंदर दब गया और 5 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है.

राहगीरों ने घायलों को निकाला बाहर: घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से बस की छत पर लगे वेंटिलेशन और टूटे हुए शीशों के रास्ते से यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. हादसे के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया.

बस चालक मौके से हुआ फरार: मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन की मदद से साइड में कराया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Translate »