RUDRAPRAYAGUttarakhand

Big News : उत्तराखंड : मंदिर पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच मारपीट

रुद्रप्रयाग/तुंगनाथ – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मंदिर पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम में पुजारी को मारने की ये घटना सामने आई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस प्रकार पुजारी और तीर्थ यात्री आपस में भिड़ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर तीर्थ यात्रियों और पुजारी के बीच भगवान के दर्शन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ाते-बढ़ाते इस हद तक पहुंच गया कि एक श्रद्धालु ने पुजारी के माथे पर तांबे के लोटे से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान के जोधपुर से कुछ यात्री भगवान तुंगनाथ के दर्शन करने यहां पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया कि पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों ही पक्षों का मंदिर प्रांगण में जोरदार हंगामा हुआ। गाली गलौज भी की गई। यात्रियों की तरफ से पुलिस को मामले की ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है। पुलिस के मुताबिक अब यात्रियों की तरफ से जिस नंबर से ऑनलाइन शिकायत करवाई गई थी, उस नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुजारी समाज ने मामले की जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »