UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड सहायक आबकारी आयुक्त गिरफ्तार, पढ़िए…

उत्तराखंड : आबकारी विभाग कार्यालय से चोरी सीज ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी कर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था।आबकारी विभाग कार्यालय से चोरी सीज ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी कर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था।

गुरुवार को रुद्रपुर पुलिस दफ्तर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि पांच सतंबर को जिला आबकारी अधिकारी द्वारा तहरीर दी कि 29 अगस्त को दबिश के दौरान गदरपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी अवैध शराब बरामद की थी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को आबकारी कार्यालय में खड़ा कर दिया, लेकिन चार सितंबर को ट्रैक्टर चोरी कर उसकी जगह उसका दूसरा ट्रैक्टर रख दिया गया।

इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू का ऐप पर मामले के खुलासे को टीमों का गठन किया गया टीम ने घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज को देखा और संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसमें पुलिस को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीयप्रवर्तन पद पर तैनात पन्नालाल शर्मा पुत्र

प्रवर्तन पद पर तैनात पन्नालाल शर्मा पुत्र सुक्खनन शर्मा पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया। गुरुवार को पूछताछ में आरोपी पन्नालाल शर्मा की निशादेही पर दबिश देकर गांव बाजपुर निवासी हरपेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 120 बी की वृद्धि की है

Related Articles

Back to top button
Translate »