UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। सोमवार देर रात हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रहे स्कूटी सवार दो युवकों की कार की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोटाहल्दू स्थित एक होटल में काम करते थे। देर रात मंडी चौकी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के पेटसाल के नजदीक गांव भेटाबढ़िया निवासी दीवान सिंह 30 वर्ष पुत्र बसंत सिंह वह अभय बिष्ट -21वर्ष पुत्र बसंत सिंह सोमवार देर रात लगभग 11:30 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूके 04यू-2622 से मोटाहल्दू स्थित अपने कार्य स्थल होटल पर जा रहे थे कि मोतीनगर चौराहे पर सड़क पार करते समय हल्द्वानी की ओर आ रही कर संख्या यूके04 वाई-1499 की चपेट में आ गए, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हल्द्वानी मोर्चरी पहुंचाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। मंगलवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »