DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : दिल्ली से देहरादून, देहरादून से दिल्ली बस से करे सफर

विगत एक सप्ताह से विभिन्न समाचार पत्रों में लगातार यह समाचार पत्र प्रकाशित हो रहा है कि दिनांक 01-11-2023 से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी, जिससे आज जनता / सम्बन्धित यात्रियों भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

दिनांक 01-11-2023 से दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसों अथवा सी०एन०जी० अथवा बी0एस0-06 मॉडल डीजल वाहनों के संचालन के संबंध में सचिव, एस०टी०ए०, परिवहन विभाग, एनसीटी दिल्ली सरकार, 5 / 9 अन्डर हिल रोड़, दिल्ली के सरकूलर पत्र संख्या-075681535/28288 दिनांक 26-10-2023 के द्वारा जो आदेश जारी किये गये हैं, वह पत्र हरियाणा राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के सिटी / टाऊन / एन०सी०आर० क्षेत्र से दिल्ली एन0सी0आर0 क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों के संबंध में जारी किया गया है। जिसके अनुसार एन०सी०आर० क्षेत्र से प्रारम्भ होने वाली व दिल्ली में जाने वाली बसों हेतु ही इलेक्ट्रिक बसों / सी०एन०जी० / बी0एस0-06 मॉडल की वाहनों के मानक लागू होगे।

उक्त पत्र में उत्तराखण्ड राज्य से अथवा उत्तराखण्ड परिवहन निगम की दिल्ली में

प्रदेश करने वाली बसों पर रोक लगाने के संबंध में कोई आदेश नहीं किया गया है अर्थात

उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसें पूर्व की भांति सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »