DEHRADUNUTTARAKHAND
बड़ी ख़बर : बकरियां चुगाने जंगल में गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला
उत्तराखंड : ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बकरियां चुगाने जंगल में गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
पौड़ी में गढ़वाल वन प्रभाग के पोखड़ा रेंज स्थित किम गांव में बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। सीएचसी रिखणीखाल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल को बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया है
जानकारी के अनुसार, घायल ग्रामीण मोहन सिंह रावत(52) अपनी पत्नी के साथ बकरियां चुगाने जंगल में गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बचाव की कोशिश में ग्रामीण ने शोर मचा दिया और बाघ वहां से भाग निकला। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीण के सिर और हाथ-पैरों पर अधिक चोटें आई हैं।