DEHRADUNUttarakhand

Big News: देहरादून में नियुक्त तीन कर्मचारी फर्जी डॉक्टर प्रकरण में गिरफ्तार

Big News: Three employees appointed in Dehradun arrested in fake doctor case

फर्जी डाॅक्टर प्रकरण में संलिप्त भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

देहरादून। नेहरू कॉलोनी पुलिस भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारियो को फर्जी डॉक्टर प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किया है।

इस कंपनी ने अमूल के बाद दूध के दामों में की वृद्धि
थाना नेहरू कॉलोनी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420/467/468/ 471/120 बी भादवि की विवेचना के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारियो विवेक रावत, अंकुर महेश्वरी और विमल प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

बड़ी खबर : कोटिया समिति ने दिए विधानसभा में सुधार के लिए 15 सुझाव
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि तीनों ने इमलाख के साथ मिलकर फर्जी डिग्रियां बांटी तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन किए। इमलाख किसी को बीएएमएस की डिग्री देने के बाद चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करता था और सम्बंधित इंस्टीट्यूट के प्रमाण पत्र, लिफाफे आदि हमें सीधे उपलब्ध कराता था, जिस पर हम लोग ही पत्राचार, पता इत्यादि का अंकन, पृष्ठांकन स्वयं ही करते थे। उसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रति स्वयं ही इमलाख को उपलब्ध करा देते थे। यहां पर कनिष्ठ सहायक विमल बिजल्वाण, वैयक्तिक सहायक विवेक रावत व अंकुर महेश्वरी के माध्यम से सारे कागज जमा होते थे। फिर हम लोग ही वेरिफिकेशन फाइल तैयार कर जिस यूनिवर्सटी की डिग्री होती थी, उस यूनिवर्सिटी के लिए एवं जिस राज्य की डिग्री होती थी, उस बोर्ड में भी वेरफिकेशन के लिए फाइल डाक से भेजते थे। फाइल में हम लोग कुछ न कुछ कमी रखते थे, जिससे यूनिवर्सिटी वाले उक्त फाइल को वापस नही करते थे। डाक से भेजने के कुछ दिन बाद इमलाख कर्नाटक, बिहार और राजस्थान आदि स्थानों पर जाता था और फिर इमलाख कूटरचित तरीके से फर्जी एनओसी तैयार करवाता था, जिसे वह उसी यूनिवर्सिटी के बाहर तथा उसी राज्य से वापस चिकित्सा परिषद के लिए डाक से पोस्ट करता था और जब यही फाइल चिकित्सा परिषद देहरादून में पहुंचती थी तो उस फर्जी एनओसी के आधार पर ही हम उनका रजिस्ट्रेशन चिकित्सा परिषद में करवा देते थे। हम लोगों को इस काम के प्रति वैरिफिकेश व एनओसी के हिसाब से 60,000 रुपये मिलते थे। इस काम में जो भी पैसे हमे मिलते थे, उसे हम लोग आपस में बाँट लेते थे।
पूछताछ के आधार पर विमल प्रसाद द्वारा अपने निवास स्थान सिद्ध विहार देहरादून मे ले जाकर एक अदद मोहर, लिफाफे एवं दस्तावेज बरामद करवाए गये। अंकुर महेश्वरी के घर हरीपुर नवादा से अभियुक्त अंकुर महेश्वरी की निशानदेही पर एक अदद मोहर, लिफाफे एवं दस्तावेज बरामद हुए व विवेक रावत द्वारा अपने आवास 183 ऑफिसर कॉलोनी रेस कोर्स से 04 अदद मोहर, लिफाफे एवं दस्तावेज बरामद करवाए गये।
घटना में प्रयुक्त दस्तावेज, सील (मोहरे) आदि सहित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में अब तक कुल 11 गिरफ्तारियां की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1- विमल प्रसाद पुत्र स्व. पद्म दत्त बिजल्वान निवासी गली नंबर 8 फेस -2 सिद्ध विहार लोअर नेहरूग्राम, मूल निवासी ग्राम बागी पट्टी बमुंडा जनपद टेहरी गढ़वाल, उम्र 37 वर्ष
2-अंकुर महेश्वरी पुत्र स्व. प्रदीप कुमार महेश्वरी निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून, मूल पता- सिकंदराराऊ थाना-सिकंदराराऊ जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 43 वर्ष
3-विवेक रावत पुत्र स्व. रामनारायण रावत निवासी 183 ऑफिसर्स कॉलोनी रेस कोर्स देहरादून मूल पता- ग्राम अजनर थाना- अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश, उम्र 43 वर्ष

बरामदगी
01. विभिन्न राज्यों के अलग-अलग कालेजों के लिफाफे
02. अलग-अलग कालेजों की फर्जी मोहरें
03. भारतीय चिकित्सा परिषद के संदिग्ध दस्तावेज

पुलिस टीम
01- सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध
02- अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी
03- उ0नि0 लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
04- उपनिरीक्षक अमित ममगाईं (विवेचक)

Related Articles

Back to top button
Translate »