DEHRADUNEDUCATIONPOLITICSUttarakhandUTTARAKHAND
बड़ी खबर! CGM कोर्ट से बॉबी पंवार समेत इन युवकों को मिली सशर्त जमानत
big news! These youths including Bobby Panwar got conditional bail from CGM court
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बच्चों के लिए बड़ी खबर है.बता दें कि आखिरकार सीजीएम कोर्ट से बॉबी पंवार समेत कई युवकों को जमानत मिल गई है वह भी कुछ शर्तों पर.
आपको बता दें कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार की रिहाई की कवायद अब कोर्ट से निकलकर सड़कों पर दिखाई दी। देहरादून कचहरी के समीप शहीद स्मारक पर बुधवार को कुछ बेरोजगार छात्र पहुंचे जिनके हाथों में मैं भी बॉबी पंवार की तख्तियां दिखाई दे रही थी। सबको इंतजार था तो सिर्फ कोर्ट के फैसले का जिसके बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटी क्योंकि बॉबी पवार को कुछ शर्तों पर रिहा कर दिया गया है।