NANITAL

50 हुई आपदा में मृतकों की संख्या,नैनीताल में मलबे से चार और शव बरामद हुए।

देहरादून:- नैनीताल में मलबे से चार और शव बरामद हुए ,अब राज्य में सोमवार और मंगलवार को आई आपदा में मृतकों की संख्या 50 हो गई है। अभी भी राहत-बचाव कार्य जारी है।
नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास घर में दबी हुई रिचा उम्र 21 साल व अभिषेक उम्र 18 साल के शव पुलिस द्वारा निकाल लिए गए हैं। पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है।
बोहरा कोट रामगढ़ में भी दो व्यक्ति संभू दत्त डालाकोटी उम्र 70 साल बसंत डालाकोटी साल 59 साल के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलबे से निकाल लिया गया है। यहां भी पंचायत नामा की कार्रवाई चल रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »