UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : SDRF ने बोल्डर, मलबा हटाकर चीड़वासा हेलीपैड को किया सुचारु, 60 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट

SDRF ने बोल्डर, मलबा हटाकर चीड़वासा हेलीपैड को किया सुचारु, 60 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट।

उत्तराखंड : रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर SDRF रेस्क्यू टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जूटी हुई है। मणिकांत मिश्रा रेस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए सिरसी से हेली के द्वारा भीमबली हेलीपैड पर पहुँचे। जहाँ से SDRF टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 05 किमी आगे अत्यधिक दुर्गम तथा क्षतिग्रस्त मार्ग से होते हुए चीड़वासा पहुँचे।

चीड़वासा में हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से हेलीकॉप्टर उतरने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था, जिस पर SDRF टीम द्वारा सेनानायक SDRF के निर्देश पर हेलीपैड से बोल्डर व अतिरिक्त समान को हटाया गया जिसके बाद से चीड़वासा से 60 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया।

 

आज प्रातः नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से यात्रियों को निकालना संभव नही हो पाया जिसके चलते आज पुनः पहाड़ी वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

 

व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी मार्ग से लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF द्वारा लगभग 1000 श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है।

अब तक SDRF की 05 टीमों के द्वारा केदारघाटी में 4500 से अधिक यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
Translate »