UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : SBI प्रबंधक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, 6 मई को गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग..

भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मोहम्मद ओवेश ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही बैंक में शोक छा गया। बता दें कि छह मई की सुबह करीब 10 बजे एसबीआई धारचूला में तैनात सुरक्षा गार्ड दीपक क्षेत्री निवासी भगवानपुर, राजावाला (देहरादून) ने बैंक प्रबंधक मोहम्मद ओवेश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इससे बैंक और बाजार में खलबली मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने किसी तरह आग बुझाकर झुलसे प्रबंधक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद 40 प्रतिशत तक जले प्रबंधक ओवेश को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी स्थित कृष्णा अस्पताल ले जाया गया।

एसबीआई शाखा प्रबंधक की स्थित गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया था। 10 दिन तक जिंदगी के लिए लड़ते रहने के बाद प्रबंधक ओवेश ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। आरोपी गार्ड दीपक क्षेत्री को पुलिस ने उसी दिन हिरासत में लेकर धारा 307/436 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज किया था। प्रबंधक ओवेश बिहार के रहने वाले थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बैंक प्रबंधक के परिजनों से मंगलवार को फोन पर उनके निधन की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि परिजनों या बैंक की ओर से लिखित मिलने के बाद आईपीसी की धारा 302 की बढ़ोतरी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »