बड़ी ख़बर: सम्पन्न हुई MSMI की समीक्षा बैठक, ये हुए फैसले..
रिपोर्टर रजत कुमार देहरादून उत्तराखंड *एमएसएमई समीक्षा बैठक*
व्यक्तिगत इन्वेस्टर के लिए पॉलिसी ज़मीन इन्वेस्टर की होगी और 500 लोगों को रोजगार देगा
स्टार्टपा पॉलीसी लाए हैं 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है अब 20 हजार स्टार्टअप मिलेगा
सिंगल यूज़ प्लास्टिक वाले उद्योगों को बंद करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है इससे 350 उद्योग पुनर्जीवित हो जाएंगे
सीएम स्वरोगार योजना के तहत 6000 का लक्ष्य है 5614 लोगों को ऋण दिया है
स्वः निधि योजना, मुद्रा बैंक योजना चल रही है सिंगल विंडो सिस्टम
नरेंद्र नगर और रामनगर में 2 इन्वेस्टर समिट भी होने जा रहे हैं
एमएसएमई में जनवरी से मार्च तक 234 करोड़ का बजट जारी हो चुका है
एमएसएमई में स्टार्टअप नीति के लिए 40 करोड़ का फंड रखा गया है
सिंगल विंडो सिस्टम के तहत काम किया जाएगा
बड़े इन्वेस्टर की स्थिति को देखते हुए कितना मैक्सिमम पैकेज दिया जा सकता है ये विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद तय होगा
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में *खरीदारी का
जीएसटी बिल लाओ, इनाम पाओ* योजना के तहत तीसरा लकी ड्रॉ निकाला गया है जिसमे 1500 विजेताओं को स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट वॉच और ईयर बड्स दिए जाने का नोटिफिकेशन भी विजेताओं को भेज दिया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीसरे लकी ड्रॉ के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा पहले लकी ड्रॉ में 3 करोड़ 79 लाख, दूसरे लकी ड्रॉ में 5 करोड़ 78 लाख और तीसरे लकी ड्रॉ में 7 करोड़ 56 लाख मूल्यों के बिल हुए अपलोड किए जा चुके हैं। बता दें कि जीएसटी बिल लाओ, इनाम पाओ योजना के तहत 3 कैटेगरीज़ में हर माह 1500 विजेताओं के नामों की घोषणा होती है। आपको मालूम हो कि जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत कुल 10 करोड़ तक के ईनाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकलने हैं।
*बाइट– प्रेमचंद अग्रवाल, वित्त मंत्री,उत्तराखंड*