UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 104 पदों पर हुई भर्ती

इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 104 पदों पर हुई भर्ती

अंतिम परीक्षा परिणामः-

उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन संवर्ग के अन्तर्गत लैब टेक्नीशियन के रिक्त 104

पदों का अंतिम परीक्षा परिणाम

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च० बो०/ परी० (टैक्नी0)/02/2020-21/465, 13 अगस्त, 2021 के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत टैक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु जारी विज्ञप्ति के अनुक्रम में बोर्ड के पत्र संख्या उ० चि० से०च०बो०/परी०/11/2024-25/462 दिनांक 07 अगस्त 2024 द्वारा टेक्नीशियन संवर्ग के अन्तर्गत लैब टेक्नीशियन के रिक्त 104 पदों पर चयन हेतु 02 जुलाई 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंको का विवरण तथा अभिलेख सत्यापन हेतु श्रेणी-उपश्रेणीवार कट-ऑफ अंकों की सूची जारी की गई थी।

लिखित परीक्षा में श्रेणी-उपश्रेणीवार कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक धारित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन हेतु क्रमशः 20, 21 अगस्त 2024 को आमंत्रित किया गया। अभिलेख सत्यापन हेतु आमंत्रित किये गये अभ्यर्थियों में से कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा लैब टैक्नीशियन पद हेतु वांछित अर्हता धारित न करने एवं वांछित अभिलेख उपलब्ध न कराने के कारण तथा अभिलेख सत्यापन में बिना कोई सूचना दिये अनुपस्थित रहने के कारण अंतिम रुप से अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची पत्र संख्या उ०चि० से०च०बो०/परी०/11/2024-25/514, 04 सितम्बर 2024 यथासंशोधित पत्र संख्या उ०चि० से०च०बो०/ परी०/ 11/2024-25/519, 05 सितम्बर 2024 द्वारा जारी की गई साथ ही अभिलेख सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को भी अनर्ह घोषित किया गया। अंतिम रुप से अनर्ह अभ्यर्थियों के सापेक्ष पदों की उपलब्धता के आधार पर प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 07 सितम्बर 2024 को अभिलेख सत्यापन हेतु बोर्ड कार्यालय में आमंत्रित किया गया। 07 सितम्बर 2024 को अभिलेख सत्यापन हेतु आमंत्रित अभ्यर्थियों में से वांछित अर्हता धारित न करने एवं वांछित अभिलेख उपलब्ध न कराने के कारण अंतिम रुप से अनर्ह अभ्यर्थियों की सूचना पत्र संख्या उ०चि० से०च०बो०/ परी०/ 11/2024-25/533, 09 सितम्बर 2024 के माध्यम से प्रसारित की गई है।

टैक्नीशियन संवर्ग परीक्षा-2021 हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति एवं सेवा नियमावली के मानकों के आधार पर लैब टेक्नीशियन, की लिखित परीक्षा में श्रेष्ठता क्रम में आये अभ्यर्थियों के अंक तथा अभिलेख सत्यापन के आधार पर अंतिम श्रेष्ठता सूची (मैरिट लिस्ट) तैयार की गई है। अंतिम श्रेष्ठता सूची में उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षणों को लागू करते हुए लैब टैक्नीशियन के रिक्त 104

पदों पर अन्तिम परीक्षा परिणाम निम्नानुसार घोषित किया जाता है

Related Articles

Back to top button
Translate »