UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : UKPSC द्वारा कल आयोजित कराई जा रही परीक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

UKPSC द्वारा कल आयोजित कराई जा रही परीक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

उत्तराखंड : कल 14 जुलाई 2024 को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही उत्तराखंड सम्मलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2024 की लिखित परिक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु अर्पण यदुवंशी,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज 13.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाकर केंद्र प्रभारी/प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।

सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों को भलि–भांति चेक किया गया, साथ ही कोचिंग संस्थानों में जाकर कोचिंग संचालकों एवं परीक्षार्थियों की मीटिंग्स लेकर परीक्षा के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन किया गया, छात्र/छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गयी।

उक्त परीक्षा जनपद में 8 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी, परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए 1 सुपर जोन, 2 जोन व 3 सेक्टर में विभाजित कर परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »