TEHRI-GARHWALUttarakhandUTTARAKHAND

बड़ी खबर: पुलिस ने गिरफ्तार किया एक और फर्जी डॉक्टर, अब तक 13 गिरफ्तार

Big news: Police arrested another fake doctor, 13 arrested so far

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने अब एक और फर्जी डॉक्टर को टिहरी से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में तेरा गिरफ्तारियां हो चुकी हैlगिरफ्तार लोगों में फर्जी डॉक्टर और डिग्री बांटने वाले व भारतीय चिकित्सा परिषद के कर्मचारी शामिल हैं।

देहरादून: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया इस योजना का निरीक्षण! नाराजगी व्यक्त कर दिए निर्देश

टिहरी में प्रैक्टिस कर रहे एक फर्जी बीएएमएस डॉक्टर ने वर्ष 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली थी। इसके बाद वर्ष 2017 में आरोपी की मुलाकात इमलाख से हुई। इमलाख ने ही आरोपी को छह लाख रुपये में फर्जी बीएएमएस की डिग्री देने के साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकरण करवाया था।

देहरादून- राज्य कैबिनेट की बैठक टली, अब इस तिथि को होगी

जांच में पुलिस को टिहरी में फर्जी बीएएमएस डिग्री से एक डॉक्टर की ओर से प्रैक्टिस का पता चला था। इसके बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सोमवार देर शाम फर्जी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम मजगांव, थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को ग्राम सत्यों टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »