UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत बेमुंड के पास खाई में गिरा तेल का टेंकर, 2 घायल…

टिहरी- थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत बेमुंड के पास खाई में गिरा तेल का टेंकर, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 02 घायलों को बचाया।

आज 29 नवम्बर 2024 को प्रातः लगभग 03:00 बजे डीसीआर टिहरी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खाड़ी व आगराखाल के बीच बेमुंड नामक स्थान पर एक तेल का टैंकर खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

उक्त दुर्घटनाग्रस्त तेल का टैंकर चंबा की तरफ जा रहा था तथा थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत बेमुंड के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 02 व्यक्ति चालक व परिचालक सवार थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर उक्त दोनों घायलों तक पहुंच बनायी जिसको कड़ी मशक्कत के बाद रोप व स्ट्रेचर की सहायता गम्भीर घायल अवस्था में मुख्य सड़क तक लाया गया तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया ।

घायल व्यक्तियों का विवरण-

1-राजीव शर्मा पुत्र भूपेन्द्र शर्मा उम्र-37 निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश। (चालक)

2-निखिल चौधरी पुत्र पपन चौधरी उम्र -18 निवासी ग्राम -आयतपुर खजूरी बिजनौर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश। (परिचालक)

रेस्क्यू टीम का विवरण-

1-एस आई सुरेंद्र सिंह नेगी,

2-एच सी अर्जुन सिंह

3-आरक्षी अनूप सिंह,

4-आरक्षी मनमोहन सिंह

5-आरक्षी सुमित तोमर

6-आरक्षी शिवम सिंह

7-आरक्षी प्रदीप सिंह

Related Articles

Back to top button
Translate »