COVID -19UTTARAKHAND
कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 111 तक : पहाड़ चढ़ता नज़र आ रहा है कोरोना संक्रमण !

सोमवार को चमोली में संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को बागेश्वेर में मिला एक संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या शतक पार कर पहुंची 104
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पौड़ी जनपद में कोरोना के 23 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में कोरोना के 23 संदिग्ध रोगी आइसोलेशन केन्द्रों में भर्ती है। कोविड 19 के कुल 23 संदिग्ध रोगियों में से 07 जिला अस्पताल पौडी, 07 बेस अस्पताल श्रीनगर, 08 पीएचसी कलालघाटी तथा एक संक्रमित रोगी राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार हेतु भर्ती हैं।
वहीं पौड़ी 56 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। जिनमें 13 गढ़वाल मण्डल विकास निगम पौड़ी, 03 गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीनगर, 07 गढ़वाल मण्डल विकास निगम चिल्ला, 05 परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम, 05 गढ़वाल मण्डल विकास निगम कण्वाश्रम, 02 आयुष अस्पताल सिंबलचैड, तथा 21 लोगों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम कौडिया कैम्प कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
इतना ही नहीं जिले में 5594 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं जिले से अब तक 119 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 09 के लंबित, 108 के निगेटिव, तथा दो के पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है।