बड़ी ख़बर: अब इस विभाग में हुए बम्पर Transfer! देखें लिस्ट
Big news: Now bumper transfer in this department! see list
उत्तराखंड जल संस्थान के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता व अधिशासी अभियंताओं के तबादले किए गए हैं! इस संबंध में अपर सचिव उदयराज सिंह ने आदेश जारी किया है!
अपर सचिव उदयराज सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड जल संस्थान के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता (प्रभारी) का स्थानान्तरण कॉलम 04 में उल्लिखित वर्तमान तैनाती स्थल से कॉलग 05 में उल्लिखित नवीन तैनाती स्थल में किया जाता है!
उक्त आदेश में दिनांक 01.04.2023 से प्रभावी होगे। उक्त समस्त अभियन्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे उपरोक्तानुसार नवीन तैनाती स्थलों में अपना योगदान दिनांक 01.04.2023 के उपरान्त विलम्बतः 02 दिनों में सचिव प्र० देते हुए आख्या शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे!