UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, टेंपो ट्रैवलर नदी में गिरा…

चमोली। 

 

बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा,

 

रैतोली के पास हुई सड़क दुर्घटना,

 

टेंपो ट्रैवलर गिरा अलकनंदा नदी में,

 

टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार बताए जा रहे हैं,

 

एसडीआरएफ और पुलिस जुटी रेस्क्यू अभियान में,

सूत्रों ने बताया सड़क किनारे मोजूद स्थानीय लोग भी आए दुर्घटना की जद में,

वाहन में 26 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है। जबकि 12 को रेस्क्यू किया गया। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

हादसे के खबर पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के दिए आदेश।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button
Translate »