PAURI GARHWALUTTARAKHANDUttarakhand

Big News : अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

Big News : अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

पौड़ी : पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ० आनन्द भारद्वाज ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर रा०प्रा०वि० मयालगांव विकास खण्ड पोखड़ा की प्र०प्र०अ० लक्ष्मी चौहान को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखड़ा में सम्बद्धृ कर दिया है।

इसके अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पोखडा/प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा विवेक रावत के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। रावत से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांग गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर रावत के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »