DEHRADUNUttarakhand

बड़ी खबर : शासन ने लिया 2 PCS अफसरों के खिलाफ एक्शन, जानिए पूरा मामला

देहरादून: उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागेश्वर जिले में तैनात दो पीसीएस अफसरों को हटाया गया है। इसके साथ ही दोनों अफसरों को कुमाऊं कमिश्नर के दफ्तर से अटैच किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए हैं।

बता दें कि दोनों अफसरों ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतीं है। इसके अलावा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान भी उनके खिलाफ शिकायत मिली थी‌। जिसके बाद शासन ने इन दोनों पीसीएस अफसरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें कुमाऊं कमिश्नर के दफ्तर से अटैच कर दिया है।

बागेश्वर में तैनात पीसीएस अफसर चन्द्र सिंह इमलाल, को अपर जिलाधिकारी, बागेश्वर के पद से स्थानांतरण करते हुए उन्हें कार्यालय, आयुक्त कुमायूँ मण्डल, नैनीताल से अटैच किया गया है।

इसके साथ ही चन्द्र सिंह इमलाल को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने वर्तमान पदभार से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को उपलब्ध सुनिश्चित करेंगे।

पढ़ें आदेश :

Related Articles

Back to top button
Translate »