देहरादून से बड़ी खबर : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती का ADMIT CARD
देहरादून : मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा- 2023
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या – A-1 / Draftsman/S-2/2023, दिनांक मई. 2023 एवं शुद्धिपत्र दिनांक 23 जून, 2023 द्वारा विज्ञापित 29 मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा 2023 का आयोजन दिनाँक 05 नवम्बर, 2023 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के तीन जनपदों- हल्द्वानी (नैनीताल) देहरादून एवं हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र ( Admit Card) दिनाँक 20 अक्टूबर, 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।