DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में मचा कोहराम

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में मचा कोहराम

चंपावत/बनबसा। राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव गढ़ीगोठ पुल से कैनाल जाने वाले मार्ग पर शारदा नहर किनारे शिव मंदिर के पास मिला। स्कूटी और मोबाइल भी पास ही पड़े थे।

पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

एकाएक हुई इस वारदात से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बनबसा की ग्राम पंचायत गुदमी के भैंसाझाला तोक निवासी राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट (21) 13 दिसंबर की शाम अपने घर भैंसाझाला से स्कूटी लेकर निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं लगने पर फ्रिकमंद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।

देर शाम पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट गढ़ीगोठ पुल से कैनाल जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे अचेत अवस्था में जमीन में गिरे मिले। पास ही स्कूटी और मोबाइल भी था। आननफानन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। 14 दिसंबर को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी। अलबत्ता मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »