DEHRADUNUTTARAKHAND
बड़ी खबर : पाँच IFS अधिकारियों के तबादले

देहरादून। वन महकमे से जुड़ी बड़ी खबर।
पाँच IFS अधिकारियों के तबादले।
IFS कपिल लाल को योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी।
कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी हटाया गया।
IFS SP सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली।
IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटा।
होफ कार्यालय से सम्बद्ध IFS सुशांत पटनायक को परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद पर तैनाती।
IFS सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा बनाये गए।